कटिहार, अक्टूबर 10 -- फलका, एक संवाददाता गुरुवार को दिन के करीब एक बजे फलका थाना क्षेत्र के पिरमोकाम पंचायत के वार्ड संख्या-चार जनकपुर गांव में हाई वोल्टेज वायर की चपेट में आने से तीन मवेशी की मौके पर मौत हो गयी। जिसके बाद पशुपालक ने घटना की सूचना मुखिया विनोद मृधा एवं जिला पार्षद गायत्री कुमारी को दिया। सूचना पाकर जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने अविलंब विद्युत विभाग को सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बाधित करवाया। वहीं मवेशी अस्पताल फलका के चिकित्सक को जानकारी देते हुए मृत पशु का पोस्टमार्टम करवाया। घटना को लेकर पशुपालक का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना में करीब डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति का क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना के बारे में बताया जाता है कि पशुपालक दिलीप महतो एवं पन्नालाल महतो जनकपुर निवासी घर के समीप कामत पर मवेशी बंधा हुआ...