शाहजहांपुर, अप्रैल 24 -- हाई वोल्टेज लाइन से निकली चिंगारी से आग लग गई जिससे कई एकड़ नरई जलकर राख हो गई आंग गांव के किनारे पहुंच गई जैसे तैसे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। बुधवार को बड़ा के गांव बौठा जमालपुर होते हुए 33केवीहाई वोल्टेज की लाइन निकली हुई है, तेज हवा के कारण लाइन से निकली चिंगारी से भूषा बनाने वाली नरई में आग लग गई, जिससे कई एकड़ नरई जलकर राख हो गई। गांव लालपुर आजादपुर निवासी दयाशंकर की 12 एकड़, ऋषि पाल की चार एकड़, विनोद की चार एकड़, रवि की दो एकड़, हरिशंकर की दो एकड़ व ऐसे ही तमाम लोगों की सेंकड़ों एकड़ नरई जलकर राख हो गई। तेज हवा के कारण आंग लालपुर गांव के पास पहुंच गई बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चलाकर आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...