सीवान, मई 3 -- पचरुखी, एक संवाददाता। आकाशीय बिजली गिरने से गुरुवार की सुबह प्रखंड क्षेत्र में हाई वोल्टेज बिजली के खंभों पर लगा इंसुलेटर फट गया, और सब-स्टेशन में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। जिससे प्रखंड क्षेत्र के 5 दर्जन से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गई। हालांकि कनीय अभियंता अमित कुमार के नेतृत्व में बिजली कर्मी बिजली आपूर्ति को पुनः बहाल करने के लिए दिनभर मरमती का कार्य जारी रहा। लेकिन, देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नही हो सकी थी। बताया जाता है कि प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में बने सब-स्टेशन में बिजली की आपूर्ति होने वाले बिजली के कई खंभों पर लगे दर्जनों इंसुलेटर आकाशीय बिजली गिरने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे सब-स्टेशन को बिजली मिलनी बंद हो गई। परिणामस्वरूप सब-स्टेशन से बिजली की आपूर्ति वाले करीब 5 दर्जन से ...