हाजीपुर, अक्टूबर 31 -- महुआ। हाई वोल्टेज विद्युत तार में शॉर्ट सर्किट होने के कारण महुआ में शुक्रवार को 4 घंटे बिजली बाधित रही। हालांकि पदाधिकारी द्वारा दूसरे सब-स्टेशन से रोटेशन पर बिजली लेकर उपभोक्ताओं में सप्लाई किया गया। महुआ के छतवारा में विशाल पीपल के पेड़ से 33 केवीए विद्युत तार में शॉर्ट सर्किट होने के कारण वहां आग निकलने लगी। जिसके कारण स्थानीय लोगों में भय का माहौल कायम हो गया। सूचना विद्युत कार्यालय को देकर बिजली कटबाई गई। कनीय अभियंता सुशांत कुमार ने बताया कि पीपल की डाली को कटवाया गया। इस दौरान पूर्वाहन 9 बजे से लेकर दोपहर 01 बजे तक बिजली बाधित हुई। हालांकि उपभोक्ताओं में दूसरे सब-स्टेशन से बिजली लेकर सप्लाई की गई। दिन भर बारिश से पशुपालक परेशान महुआ। शुक्रवार को भोर से लेकर दिनभर हुई लगातार बारिश से सबसे ज्यादा पशुपालकों को ...