कुशीनगर, दिसम्बर 11 -- तरयासुजान, हिन्दुस्तान संवाद। तरयासुजान थाना क्षेत्र के भुलिया बाजार से होकर गुजर रही भगवानपुर राजवाहा पुलिया के समीप से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार में गन्ना लदा ट्रक फंस गया। इससे पोल टूट गया। इसके कारण तमकुही-सिसवा मार्ग दो घंटे तक बाधित हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने तार व पोल किनारे कराया, तब जाकर आवागमन बहाल हो सका। बुधवार को तीन बजे तरयासुजान के तरफ गन्ना लदा ट्रक सेवरही चीनी मिल को जा रहा था कि भुलिया बाजार में एक पुलिया के समीप से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार में गन्ना फंस गया, जिससे 10 केवीए का ट्रांसफर सहित पोल गिर गया। इससे तमकुहीराज- सिसवा नाहर मार्ग जाम हो गया। विद्युत तार में जैसे ही गन्ना फंसा तड़ तड़ की आवाज होने लगी। वहीं एक बाइक चालक भी जैसे ही बिजली की चपेट में आने वाल...