सिद्धार्थ, अगस्त 6 -- ककरहवा। बर्डपुर क्षेत्र के दुल्हा सुमाली गांव के टोला-अमहवा चौराहे पर मंगलवार को दिन में 11 हजार हाई वोल्टेज तार अचानक बगल में लगे ट्रांसफार्मर पर गिर गया है। इससे ट्रांसफार्मर जुड़े दो दर्जन से अधिक लोगों के घरों में लगे पंखा, कूलर, फ्रीज, बल्ब आदि जल गए। वहीं घरों में काम कर रही दो महिलाएं गुलबा देवी पत्नी बैजनाथ गुप्त और सीमा देवी पत्नी विजय गुप्त बिजली से हल्का झटका लगा। उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी बर्डपुर इलाज के लिए ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...