भभुआ, जून 17 -- भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल के पास मंगलवार की शाम 5:30 बजे हाई वोल्टेज तार के टूटने से भगवानपुर गांव में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। इससे बाजार व गांव में अंधेरा पसर गया। बारिश होने की वजह से रास्ते में कहीं छिछला पानी है, तो कहीं कीचड़। इस कारण ग्रामीण शाम ढलने से पहले ही अपने घर लौट आए। लेकिन, गृहणियों को खाना पकाने में दिक्कत हो रही है। सबसे ज्यादा उन्हें परेशानी हो रही है, जिनके घर में इन्वर्टर नहीं है। दुकानदार भी अपनी दुकान धीरे-धीरे बंद करने लगे थे। बच्चे घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। कुछ लोग मोबाइल के टॉर्च के प्रकाश में आते-जाते जरूर दिखे। लेकिन, वह भी घर से बाहर तभी निकल रहे थे, जब बहुत ज्यादा जरूरी काम पड़ रहा था। समाचार लिखे जाने यानी 8:00 बजे रात तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं को सकी थी।

हिंदी हिन्दुस्ता...