गंगापार, नवम्बर 4 -- कौंधियारा/करछना, हिंस। करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर रिपोर्टिंग चौकी अंतर्गत महेवा गांव में मंगलवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक हाई वोल्टेज टावर का तार टूटकर एक मासूम बालिका पर गिर गया। तेज आवाज के साथ गिरे तार से आग की चिंगारियां उड़ने लगीं और देखते ही देखते पूरा इलाका दहशत में आ गया। ग्रामीणों की सतर्कता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई, लेकिन बालिका गंभीर रूप से झुलस गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बीरपुर गांव निवासी बैजू विश्वकर्मा पिछले कई वर्षों से महेवा गांव के पास परिवार सहित रह रहे हैं। मंगलवार की शाम बैजू विश्वकर्मा की नातिन श्रेया विश्वकर्मा, पुत्री प्रेम शंकर विश्वकर्मा, जो कक्षा दो की छात्रा है, अपनी दादी के साथ कपड़े की खरीदारी करने बीरपुर बाजार गई थी। शाम करीब साढ़े पांच बजे दोनों बाजार से लौट रहीं थीं।...