सिद्धार्थ, अक्टूबर 2 -- सिद्धार्थनगर। लोटन थाना के ठूठरी चौराहे पर गुरुवार शाम डीजे वाली एक पिकअप 11 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आ गया इससे नौ झुलस गए। जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पिकअप पर डीजे बज रहा था इस दौरान वह 11 हजार वोल्ट तार के चपेट में आ गया। उस पर सवार 6 साल का पंकज पुत्र बिहारी, 6 साल का मदन पुत्र रोहित, सात साल का पवन पुत्र रिनोद, 16 साल का गोलू पुत्र गुड्डू, 17 साल का आदित्य पुत्र सुनील, पांच साल का प्रियांशु पुत्र सजरागी, पांच साल का सुधीर पुत्र राम शरण, 6 साल का सनी पुत्र राकेश, अंगद पुत्र वीरेंद्र करंट के चपेट में आ गए। किसी का हाथ तो किसी की पीठ झुलस गई। सीएचसी लोटन ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष डीके सरोज ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंच गई थी। घायलों का इलाज चल रहा है।

हिंदी ...