मिर्जापुर, जनवरी 2 -- हलिया। थाना क्षेत्र के सिलहटा गांव में गुरुवार को शाम चार बजे छत के उपर हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से महिला झुलस गई। परिजनों की सूचना पर पहुची एंबुलेंस झुलसी महिला को पीएचसी हलिया ले गई। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख ट्रामा सेण्टर मिर्जापुर रेफर कर दिया। थाना क्षेत्र के अहुगी खुर्द निवासी अयोध्या की 42 वर्षीय पत्नी गीता देवी थाना क्षेत्र के सिलहटा गांव निवासी बैजनाथ के यहां ननद के घर बर्थडे मनाने आई थी। कार्यक्रम समापन के बाद गीता छत पर धूप लेने चली गई। इसी बीच मोबाइल पर किसी का फोन आ गया और वह खड़ी हो कर बाद करने लगी। इसी दौरान छत के उपर से गुजरे हाई बोल्टेज तार की चपेट में आकर झुलस गई। चीख पुकार सुन मौके पर पहुचे परिजन लाठी डंडे से छुड़ाते हुए एंबुलेंस पीएचसी पर ले गए। जहां प्राथमिक उपच...