मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मड़वन। करजा थाना क्षेत्र की एक मां को पुलिस की मौजूदगी में नवजात को सौंप दिया गया। थानेदार रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि नवजात को परिजनों की मौजूदगी में मां को सौंप दिया गया। मंगलवार को न्यायालय में युवती का बयान दर्ज कराया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। करीब एक सप्ताह पहले किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया था। इसके बाद युवती के परिजनों ने प्रेमी पर बच्चे को कहीं और ले जाकर रखने व बेचने का आरोप लगाया था। मामले में काफी हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ था। मामला तूल पकड़ने के बाद सरैया स्थित चाइल्ड केयर में बच्चे के भर्ती होने की जानकारी मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...