गंगापार, जून 16 -- रविवार की आधीरात के बाद घूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिगहिया गांव में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां यूपीपीसीएल की 432000 वोल्ट की ट्रांसमिशन लाइन अचानक स्पार्क होते हुए अचानक टावर से टूटकर गिर पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जहां तार टूटकर गिरे थे वहां चिनगारियां निकल रहीं थीं और जमीन में कंपन शुरू हो गया था। लोगों ने घंटों पहरेदारी कर लोगों को उधर से ना गुजरने के प्रति सचेत किया। गनीमत रही कि यह लाइन आसपास के घरों या ग्रामीण आपूर्ति लाइन पर नहीं गिरी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने तत्काल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। घूरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का मुआयना किया। सूचना मिलने के बाद एनटीपीसी के कर्मचारी भी रात में ही मौके पर पहुंचे और लाइट सप्लाई को तत्काल रोका गया। हादसा जिस जगह हुआ,...