कुशीनगर, नवम्बर 20 -- अहिरौली बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के सेन्दुआर गांव के तेलिनिया टोला निवासी एक 50 वर्षीय पशुपालक की हाई टेंशन बिजली तार के करंट की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब वह पिकअप से पशुओं के लिए भूसा उतार रहे थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महेन्द्र निषाद (50)पुत्र स्व. सूर्यनारायण निषाद निवासी सेन्दुआर, तेलिनिया टोला ने हाटा-पिपराइच मार्ग स्थित मकान पर पशुओं को पाल रखा है। वहां पर मंगलवार की शाम को वह पिकअप पर लदे भूसा को उतार रहे थे। मकान के पास ही ऊपर से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा है। शाम को करंट प्रवाहित हो रहा था। असावधानीनश महेन्द्र करंट की चपेट में आ गए। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौक...