कुशीनगर, दिसम्बर 3 -- तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गाजीपुर में बाधित विद्युत सप्लाई बहाल करने में जुटा विद्युत उपकेंद्र तमकुहीराज में तैनात संविदा विद्युतकर्मी सहयोगी कर्मियों की लापरवाही के कारण हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर झुलस गया। इस दुर्घटना में विद्युत कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद विद्युत उपकेंद्र से जुड़े कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत कर्मी के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। विद्युत उप केंद्र तमकुहीराज में कोईंदी बुजुर्ग निवासी ध्रुप गोंड 45 संविदा लाइन मैन के रूप में तैनात थे। मंगलवार को वह अपने एक सहयोगी संविदा लाइन मैन समसुद्दीन के साथ क्षेत्र के गाजीपुर स्कूल टोला के पास शारदा नगर में उपकेंद्र से शॉट डाउन लेकर बाधित विद्युत आपूर्ति को बह...