बागपत, जून 19 -- पॉवर कोरपोरेशन लापरवाही का खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। इसका उदाहरण मंगलवार की देर शाम फिर से देखने को मिला जब शहर में कई जगह हाईवोल्टेज आने से विद्युत तारों में धमाके हुए, उपभोक्ताओं के विद्युत उपकरण फुंक गए। फिर बत्ती गुल हो जिसने समस्या कई गुना बढ़ा दी। दरअसल, मंगलवार की देर शाम नगर के भगवान महावीर मार्ग, गांधी रोड, नेहरू रोड, नई मंडी में अचानक हाई वोल्टेज आ गई। किताबों वाली गली के पास तो विद्युत तारों में जोरदार धमाकों के साथ आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला। विद्युत तारों में अचानक हुए इन धमाकों और आग लगने से से मौके पर भगदड़ मच गई। थोड़ी देर बाद आग के कारण एक विद्युत तार भी टूटकर नीचे आ गिरा जिससे मोहल्लेवासी भयभीत हो गए। हाई वोल्टेज से उपभोक्ताओं के फ्रिज, पंखे, बल्ब समेत अन्य विद्युत उपकरण तक फुंकने की बात...