जयपुर, नवम्बर 18 -- राजस्थान रोडवेज की एक बस में यात्रियों की सुरक्षा को ताक पर रखकर आधे-अधूरे कपड़ों में ड्राइविंग करने का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अजमेर-कोटा रूट पर चल रही बस का वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैला और देखते ही देखते पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया। वीडियो में ड्राइवर परसमल सिर्फ सफेद छोटे पैंट में बस चलाते दिखाई दिया-न शर्ट, न वर्दी, न कोई पेशेवराना अंदाज़. जैसे बस चलाना नहीं, मोहल्ले की गली में आराम से टहलना हो। वीडियो में पीछे बज रहा था फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का मशहूर गीत-"तुझे देखा तो ये जाना सनम."। लेकिन गाने की रोमांस-भरी धुन बस में सवार यात्रियों के लिए किसी रोमांच की जगह बेचैनी का कारण बन गई। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ड्राइवर कई बार बनियान पहन लेता है, पर अक्सर इसी 'अजीब...