कानपुर, नवम्बर 17 -- कानपुर देहात। रनियां क्षेत्र में एक निजी रिसॉर्ट के सामने हाई-वे पर स्थित नाले को एनएचएआई द्वारा बार-बार काटे जाने से फतेहपुर रोशनाई,लोदीपुर गांवों की करीब एक हजार बीघे से अधिक धान की फसल पूरी तरह खराब हो गई। मामले को लेकर ग्रामीणों ने डीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। सोमवार को माती कलेक्टे्रट पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों के साथ वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि किसान अपने निजी खर्च पर नाले को बंद करवाते हैं,एनएचएआई के अधिकारी और कर्मचारी नाले की कटान कर देते हैं। संपूर्ण समाधान दिवस में बार-बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद न तो नाले को स्थाई रूप से बंद किया गया और न ही अब तक किसी प्रकार का मुआवजा किसानों को मिला। समस्या को लेकर दोनों गांवों के लगभग दो दर्जन किसान सिविल बार एसोसिएशन अध्यक्ष अधिवक्ता ज...