कानपुर, नवम्बर 22 -- कानपुर देहात, संवाददाता। सर्दी की दस्तक के साथ ही कोहरा बढ़ने पर हादसों में इजाफा होने का खतरा लोगों को फिर से भी डराने लगा है। इसके बावजूद अभी तक जिम्मेदारों की तंद्रा नहीं टूटी है।कोहरे में सावधानियों के लिए आवश्यक तैयारियां अभी तक कागजों में सीमित हैं। वाहनों में फॉग लाइट,रेडियम स्टीकर,रिफलेक्टर आदि के साथ हाई-वे पर संकेतकों का अभाव ,हाई-वे किनारे अवैध पार्किंग व अन्ना गोवंश की वजह से कोहरे में हादसों से कोहराम मचा सकते है। दो हाई-वे वदो राज्य स्तरीय मार्गों के कारण जिल दुर्घटना जोन बना है। यहां सड़क हादसों में औसत हर दिन एक की मौत व दो लोग घायल होते हैं।सर्दी में कोहरा बढ़ने के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में भारी इजाफा हो जाता है। कोहरे में वाहनों में आगे पीछे रिफ्लेक्टर का प्रयोग, फॉग लाइट, इंडीकेटर व हार्न आदि दुरुस्त र...