शाहजहांपुर, फरवरी 2 -- कलान। कलान नगर में बिजली की लाइनें बदलने के बाद भी ज्यादा सुधार नहीं हुआ है।कई रोड क्रास करे वाली लाइनें लट रही है। जिस कारण आए दिन वाहनों में टकराकर हादसे हो रहे है। रविवार को नगर के परौर मोड़ हनुमान मंदिर के पास मुरादाबाद-फर्रुखाबाद स्टेट हाई-वे 43 पर क्रास कर रही एलटी की बंच केबिल लटने लगी।सुबह 6 बजे भूसी भरे ट्रक से केबिल टकरा गई।काफी धमाका हुआ।गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ।हाई-वे के दोनों वाहनों की कतारें लग गई।लोगों ने पावर हाउस पर काल की।लाेगों का आरोप है कि कर्मचारियों ने काल रिसीव नहीं की।जेई को फोन सूचना देने के बाद कर्मचारी हरकत में आए।एक घंटे तक हाई-वे पर अफरातफरी का माहौल बना रहा।परौर रोड पर बंच केबिब लट रही।मोहल्ले के लोग कईबार अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है।शायद विभाग ह...