झांसी, नवम्बर 6 -- राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण झांसी-कानपुर हाईवे पर बने अवैध कटों को बंद करने और अतिक्रमण हटाने के लिए सक्रिय हो गया है। हाईवे पर अवैध कट जानलेवा साबित हो रहे हैं। कई लोगों की जान भी जा चुकी है। जिम्मेदार अस्थायी तौर पर इनको बंद कर दे रहे हैं, लेकिन लोग अपनी सुविधानुसार इन्हें फिर से खोल ले रहे हैं। इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में यदि देखें तो झांसी से गुजरे विभिन्न हाईवे पर कटों की संख्या दो दर्जन के आसपास है। नेशनल हाईवे का निर्माण वाहनों चालकों की सुविधा के मुताबिक होता है, जिससे वाहनों की गति के बीच हर किसी का इस पर से आना-जाना सुगम रहे। सड़क से गुजरने वाले वाहन चालक इस पर ध्यान देते हैं, लेकिन अवैध कटों पर हमेशा हादसे का खतरा बनता है। शिवपुरी हाईवे पर छोटे-छोटे कई कट हैं। ललितपुर की ओर भी यही स्थिति है...