मिर्जापुर, जून 8 -- मिर्जापुर, संवाददाता मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग के चौड़ीकरण के लिए लगभग पांच हजार पेड़ों को कटवाया गया था। इन पेड़ों के स्थान पर नया पेड़ लगवाने के लिए वन विभाग को कार्यदायी संस्था एनएचआई ने छह वर्ष पूर्व दो करोड़ रुपये इस शर्त के साथ दिया था कि वन विभाग इस पैसे से हाई-वे किनारे पेड़ लगवाएगा। वन विभाग पेड़ लगवाने की बजाय दो करोड़ रुपये का ट्री गार्ड खरीद लिया। वहीं मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर एक भी पेड़ नहीं लगाए गए। इससे राहगीर जहां तपती दोपहरी में छाव के लिए तरस जा रहे है। वहीं लगभग पांच हजार पेड़ों को कटवा दिए जाने से पर्यावरण असंतुलन की समस्या खड़ी हो गई है। मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग के चौड़ीकरण के दौरान सड़क की दोनों पटरी पर स्थित लगभग पांच हजार पेड़ों को वन विभाग ने एनएचआई को इस शर्त के साथ कटवाने की अनुमति दी थी...