अमरोहा, अप्रैल 18 -- बीते तीन साल तक जिन गांवों में डेंगू ने जमकर कहर बरपाया था, ऐसे 74 गांवों में जानलेवा बीमारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हाई रिस्क श्रेणी में रखा है। गांवों में डेंगू की रोकथाम के लिए विभाग अभियान चलाएगा। एंटी लार्वा का स्प्रे व फॉगिंग कराने पर जोर दिया जाएगा। गांवों के तालाबों में मच्छरों का लार्वा खाने वाली गंबूजिया मछलियां छुड़वाई जाएंगी। बीते तीन साल तक डेंगू ने जिले में जमकर कहर बरपाया था। जिले में डेंगू के सैकड़ों केस सामने आए थे। इनमें डेंगू पीड़ित कई लोगों को जान तक गंवानी पड़ी थी। डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बीते साल 83 गांवों को हाई रिस्क श्रेणी में शामिल कर जानलेवा बीमारी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया था। इससे डेंगू की रोकथाम करने में विभाग को खासी सफलता मिली थी। संचारी रोग नियंत्रण अभियान...