मुरादाबाद, मार्च 2 -- क्षयरोग की आशंका वाले ऐसे मरीजों को चिह्नित करने के मकसद से चल रहे विशेष अभियान ने अब जोर पकड़ा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न कारणों के चलते अधिक जोखिम क्षमता वाले मरीजों की जांच की जा रही है। क्षय रोग विभाग के अंतर्गत मुरादाबाद में सौ दिन का विशेष जांच अभियान अब तेजी पर आ गया है। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला समन्वयक डॉ. मो. जावेद ने बताया कि साठ साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित मरीजों के साथ ही टीबी के मरीज और उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच पर विशेष फोकस किया गया है। अभियान चौबीस मार्च को पूरा होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...