हरदोई, जनवरी 20 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। टीबी की आशंका वाले सभी मरीजों का एक्स-रे कराना अब अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. रतनपाल सिंह सुमन ने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को मिल गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवनाथ पाण्डे ने बताया कि टीबी की पहचान के लिए एक्स-रे एक महत्वपूर्ण प्रारंभिक जांच है। इससे बीमारी के संकेत समय रहते मिल जाते हैं। इसके माध्यम से न केवल शीघ्र उपचार शुरू किया जा सकता है, बल्कि संक्रमण के फैलाव को रोकने में भी मदद मिलती है। टीबी मुक्त भारत अभियान का मुख्य उद्देश्य समय पर रोग की पहचान, टीबी से होने वाली मृत्यु दर में कमी लाना और नए मामलों को रोकना है। एक्स-रे जांच से टीबी की मौजूदगी के साथ-साथ संक्रमण की गंभीरता और फैलाव का भी आकलन किया जा सकता है। डायबिटीज या ...