सीतापुर, नवम्बर 6 -- केसरीगंज, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अधीक्षक डॉ. अरविंद बाजपेयी ने की। बैठक में सीएचसी अधीक्षक ने बिंदुवार स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली गर्भवती का शत-प्रतिशत चिन्हांकन किया जाए एवं प्रत्येक गर्भवती की हीमोग्लोबिन जांच की जाए। एनीमिया वाली गर्भवती महिलाओं की ट्रैकिंग की जाए तथा ए कवच पोर्टल पर समस्त जांच रिपोर्ट अंकित की जाए। उन्होंने उपस्थित सभी एएनएम को, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत समस्त हाई रिस्क महिलाओं की जांच, टीबी के मरीजों को जांच व चिन्हांकन एवं मातृ एवं शिशु मृत्यु दर की घटाने...