सीतामढ़ी, अगस्त 6 -- पिपराही। प्रखंड मुख्यालय के जिलापरिषदिय बाजार परिसर में हाई मास्ट लाइट लग जाने से देर शाम तक बाजार खुली रहती है। पूर्व में अंधेरा होते ही रोशनी के अभाव में दुकानें बंद हो जाती थी। वहीं देर होने पर मोबाइल जलाकर साग सब्जी की बिक्री होती थी।जिलापरिषदिय बाजार में वर्षों से रोशनी की व्यवस्था नही थी।किन्तु अब हाई मास्ट लाइट की चकाचौंध रोशनी में बाजार देर शाम तक खुली रहती है। जिससे दुकानदार तथा ग्राहकों को काफी सुविधा हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...