मुंगेर, जून 14 -- तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर नगर पंचायत की सड़कें हाई मास्ट लाइट से जगमग होगी। नगर के 11 स्थानों में हाई मास्ट लाइट लगाने कार्य शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में सात स्थानों पर लाइट लगाई जाएगी। 17 अक्टूबर 2023 को नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड की बैठक में हाई मास्क लाइट लगाने का निर्णय लिया गया था। तारापुर नगर पंचायत के नगर प्रबंधक रोहित कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में सात प्रमुख स्थानों पर हाई मास्ट लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, जिसमें उल्टा नाथ महादेव मंदिर चौक, प्रखंड परिसर गांधी प्रतिमा के पास, मनोकामना स्थान पुरानी बाजार, धौनी दुर्गा स्थान, प्रवीण साह के मील के पास, गाजीपुर ईदगाह मैदान तथा अस्पताल रोड में हाई मास्क लाइट लगाए जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत नगर के चार और स्था...