नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- मारुति सुजुकी इंडिया के पोर्टफोलियो में शामिल कारों को एक के बाद एक गजब भी सेफ्टी रेटिंग मिलती जा रही है। दरअसल, कंपनी के लिए अब उसकी पॉपुलर MPV इनविक्टो 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग का तोहफा लेकर आई है। इस कार को भारत NCAP में सेफ्टी के लिए पूरे स्टार मिले। इस तरह कंपनी की लिस्ट में ये तीसरी ऐसी कार बन गई है जिसे 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। इससे पहले ऑल न्यू विक्टोरिस 5-स्टार रेटिंग के साथ ही लॉन्च की गई थी। कुल मिलाकर आप मारुति की कोई का खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आप इस लिस्ट से अपने लिए एक सेफ कार चुन सकते हैं। चलिए इन सभी के बारे में जानते हैं।1. मारुति सुजुकी इनविक्टो5-स्टार सेफ्टी रेटिंगएडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) - 30.43 / 32.00चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) - 45.00 / 49.00 मारुति इनविक्टो को एडल्ट और ...