नई दिल्ली, मई 16 -- हाई ब्लड प्रेशर के साथ ही काफी सारे लोग लो ब्लड प्रेशर के भी शिकार रहते हैं। लोगों को लगता है कि ब्लड प्रेशर अगर लो हो गया या हाई हो गया तो दोनों ही स्थिति खतरनाक है। लेकिन इस बारे में डॉक्टर की राय अलग है। अगर आपका ब्लड प्रेशर भी लो रहता है और आप टेंशन में बढ़ा रहे हैं तो जान लें कि ब्लड प्रेशर लो रहना या हाई रहना कौन सा ज्यादा खतरनाक होता है।लो ब्लड प्रेशर नहीं है खतरनाक ब्लड प्रेशर अगर 80/120 से कम रहता है। लेकिन आप आसानी से सीढ़ियां चढ़ लेते हैं और सारे काम बिना हांफे पूरे कर लेते हैं। चक्कर और बेहोशी जैसी स्थिति नहीं महसूस होती है। तो लो ब्लड प्रेशर आपके लिए खतरनाक नही है। वहीं आमतौर पर ब्लड प्रेशर लो होने के लिए कई दूसरी बिमारियां जिम्मेदार होती हैं। अगर ब्लड प्रेशर डिहाइड्रेशन, थायराइड, इंफेक्शन या डायबिटीज की व...