नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- एक सरकारी बैंक कर्मचारी ने 15 साल की सर्विस के बाद अपनी नौकरी छोड़ने के दर्दनाक फैसले को ऑनलाइन शेयर किया है। उनकी इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर चर्चा तो तेज कर दी है और सरकारी बैंकों में कर्मचारियों की सेहत और काम के बढ़ते दबाव पर सवाल खड़े किए हैं।पेंशन से ज्यादा कीमती है जिंदगी मिंट की खबर के मुताबिक रेडिट पर एक यूजर ने पूछा कि क्या वह अपनी बैंक नौकरी में काम कम नहीं कर सकते। कर्मचारी ने जवाब दिया कि वह नए पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में हैं, इसलिए पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा, "पेंशन हो या न हो, मुझे अपनी जान बचानी है। सैलरी से ज्यादा कीमती जिंदगी है।" एक अन्य यूजर ने टिप्पणी करते हुए निजी बैंकों की खराब कामकाजी स्थितियों की ओर इशारा किया और सलाह दी कि सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरी में ही बने रहना बेहतर ह...