कोडरमा, मई 17 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल कोडरमा परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार ने मरिजों को डेंगू की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह एक जानलेवा बीमारी है और इसके लिए कोई विशेष दवा नहीं है। यह मच्छर के काटने से फैलता है और डेंगू फैलाने वाले मच्छर घरों के आसपास या घरों में बेकार पड़े टीन के डब्बे, टूटे-फूटे बर्तन, कूलर, फ्रिज इत्यादि में जमे हुए पानी में डेंगू के मच्छर पनपते हैं। डेंगू के मच्छर इतनी खतरनाक होते हैं कि इसके एक बार काटने से ही किसी भी स्वस्थ व्यक्ति को डेंगू हो सकता है। यदि समय पर इलाज नहीं किया जाए तो इससे डेंगू के मरीज की मौत भी हो सकती है। इसलिए किसी भी ब...