हल्द्वानी, दिसम्बर 30 -- हल्द्वानी। साल 2025 का कल अंतिम दिन है। यह साल नैनीताल जिले के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा। गौलापार में हाई प्रोफाइल अमित हत्याकांड जैसे जघन्य अपराध ने दहलाया तो पांच बड़े अग्निकांड इस साल हुए। कई फर्जीवाड़ों का पुलिस ने खुलासा किया। साथ ही सांप्रदायिक माहौल भी इस दौरान बिगड़ा। जिससे तनाव के हालात पैदा हुए। वहीं जिला पंचायत चुनाव के दौरान अपहरण कांड सबसे चर्चित मामला रहा। जिसने खूब सुर्खियां बटोरी। प्रशासन और पुलिस पर आरोप-प्रत्यारोप लगे। वहीं साल के अंत में हल्द्वानी में एक बड़ी चोरी ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी पोल खोली। -- गौलापार में हुआ जघन्य हत्याकांड: काठगोदाम थानाक्षेत्र के गौलापार में इस साल नौ अगस्त को बंटाईदार के 10 साल के बेटे की निर्मम हत्या की गई थी। आरोपी ने अमित का सिर और हाथ काटकर दफना दिया था। इस जघन्य...