सोनभद्र, जनवरी 21 -- अनपरा,संवाददाता। कोल इंडिया की हाई पावर कमेटी ने एनसीएल की बीना,अमलोरी एवं निगाही परियोजनाओं का दौरा किया। कमेटी ने संविदाकर्मियों को मिल रहे वेतन एवं उनकी सामाजिक सुरक्षा के प्रभावी कार्यान्वयन का हाल जाना।समिति में शामिल केशव राव, निदेशक (मानव संसाधन)-एमएसीएल,मनीष कुमार, निदेशक (मानव संसाधन)-एनसीएल, मु.अंजार आलम, निदेशक (वित्त) ईसीएल, सी.एस. तिवारी, निदेशक (तकनीकी), सीसीएल, गौतम बनर्जी, कार्यकारी निदेशक (एचआर), सीआईएल, जयब्रत मजूमदार, महाप्रबंधक (सीएमसी)सीआईएल, रंजन बेहरा (बीएमएस), शिवकांत पांडे (एचएमएस), नरेश मंडल (एटक) व मानस चटर्जी (सीटू) ने कमेटी द्वारा की अनुशंसाओं के क्रियान्वयन की समझी और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर महाप्रबंधक (अमलोरी क्षेत्र) आलोक कुमार, महाप्रबंधक (बीना क्षेत्र) आर के सिंह, महाप्रब...