मथुरा, दिसम्बर 20 -- ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवायत गोस्वामी समुदाय की महिलाएं बिहारीजू सहचरी मंडल के बैनर तले शनिवार को ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के कार्यालय मोहन बाग पर पहुंची। यहां उन्होंने मंदिर में व्याप्त अव्यवस्थाओं के साथ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर्ड मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारीगण से वार्ता करने की इच्छा जताई। कमेटी का कोई भी पदाधिकारी ना उनसे मिलने आया। ना उनसे कोई वार्ता की। जिसको लेकर गोस्वामी समुदाय की महिलाओं में कमेटी की कार्यशैली को लेकर गहरा असंतोष दिखाई दिया। नीलम गोस्वामी ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि मंदिर में फैली अव्यवस्थाओं के साथ-साथ कमेटी द्वारा आए दिन मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर नए-नए फरमान जारी हो रहे हैं। अनुराधा गोस्वामी का कहना था कि मंदिर में यदि कोई हादसा या व्यवस्था हो...