बागपत, सितम्बर 21 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार सुबह हुए हादसे में कस्बे की काशीराम कॉलोनी के रहने वाले दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया है। कस्बे में तहसील के पास की काशीराम कॉलोनी निवासी हनी और मोहित दोस्त हैं और दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। रोजाना दोनों बाइक से दिल्ली आते-जाते हैं। शनिवार की बीती शाम वे दिल्ली जा रहे थे। तभी तहसील के पास उनकी बाइक के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया। इससे बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने घायलों को आनन-फानन में दिल्ली अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...