नई दिल्ली, फरवरी 15 -- टोयोटा को लिए अर्बन क्रूजर हाइराइडर मोस्ट इन डिमांडिंग कार है। सालों से इसका वेटिंग पीरियड काफी हाई रहा है। इस महीने भी इस कार पर 10 महीना तक की वेटिंग चल रही है। देश के अलग-अलग शहरों के हिसाब से इसका वेटिंग पीरियड 1 महीना से लेकर 10 महीने तक है। सबसे ज्यादा वेटिंग गाजियाबाद में 6 से 10 महीने तक है। हाई डिमांड के चलते इस कार पर कंपनी दूसरे मॉडल की तुलना में छोटा डिस्काउंट दे रही है। इस पर सिर्फ एक्सचेंज बोनस का ही फायदा मिलेगा। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.14 लाख रुपए है। इस महीने इस कार को खरीदने पर 20 हजार रुपए तक की बचत की जा सकती है। कंपनी इसके G & V (पेट्रोल MT/AT) वैरिएंट पर 20 हजार का एक्सचेंज बोनस और S & E (पेट्रोल MT/AT) वैरिएंट पर 11 हजार का एक्सचेंज बोनस दे रही है। चलिए सबसे पहले आपको देश के...