नई दिल्ली, अगस्त 30 -- भारतीय ग्राहकों के बीच टीवीएस के टू-व्हीलर को खूब पसंद किया जाता है। अगर बीते महीने यानी जुलाई, 2025 में हुई बिक्री की बात करें तो करीब 1,25,000 यूनिट स्कूटर बेचकर टीवीएस जूपिटर ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। हालांकि, इस दौरान डिमांड के मामले में टीवीएस रोनिन (TVS Ronin) सबसे आगे रही। बता दें कि टीवीएस रोनिन ने इस दौरान 209.77 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 5,517 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जुलाई, 2024 में यह आंकड़ा 1,781 यूनिट था। बता दें कि रोनिन के बाद डिमांड में दूसरे नंबर पर टीवीएस जुपिटर और तीसरे नंबर पर अपाचे 310 रही। आइए जानते हैं टीवीएस रोनिन के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।डिजाइन है बेहद अट्रैक्टिव टीवीएस मोटर कंपनी की स्टाइलिश बाइक रोनिन युवाओं के बीच ते...