लखीमपुरखीरी, नवम्बर 7 -- गांव बहादुर नगर में खेत से निकली हाई टेंशन लाइन के जर्जर तारों में स्पार्किंग होने से तीन किसानों का एक हेक्टेयर से अधिक गन्ना जलकर राख हो गया है। गुरुवार को 12 बजे करीब गांव के किसान महबूब, प्रभात त्रिवेदी ,राकेश त्रिवेदी के गन्ने के खेत से ऊपर निकली जर्जर तारों की लाइन में अचानक स्पार्किंग होने लगी जिससे आग लग गई सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे मे आग पर काबू पाया जा सका। तब तक फसल जलकर राख हो गई थी। किसानों का कहना कि उनका लगभग 3 लाख से अधिक रुपए का नुकसान हुआ है। घटना का निरीक्षण करने राजस्व विभाग की टीम पहुंची है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...