गंगापार, मई 28 -- मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। 33 हजार की लाइन पर पेड़ की डाल गिर जाने से सोमवार की रातभर पकरी सेवार गांव में बिजली का संकट रहा, मंगलवार को सुबह लगभग आधे घंटे तक बिजली आपूर्ति करने के बाद विभाग 33 हजार की नई लाइन डलवाने में जुट गया, जिससे इस उमस भरी गर्मी में लोग चौबिस घंटे परेशान रहे। उपखंड अधिकारी सत्य प्रकाश मिश्र ने बताया कि सोमवार की रात पकरी सेवार पंप तक जाने वाली हाई टेंशन की लाइन पर कैथा के पेड़ की डाल गिर गई थी, जिससे तार टूट गया। सुबह जानकारी मिली तो टूटे तार को ठीक करवानें के बाद कुछ देर के लिए लाइन चालू करवा दी गई, इसके बाद मेजारोड के बड़े बिजली घर से उपकेन्द्र शुक्लपुर को जाने वाली 33 हजार की लाइन ठीक कराने के लिए शट डाउन लेना पड़ा है, शाम छ बजे के बाद लाइट मिल जाएगी। पकरी सेवार गांव के लोगों का कहना है कि बिजौरा उपके...