बागपत, दिसम्बर 14 -- ग्राम जवाहरपुर मेवला में 11 हजार की विद्युत लाइन टूटकर मकानों व खेतों पर गिर गई, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बचा। टूटे तार करतार सिंह के मकान की छत पर व अजीत सिंह के खेत में गिर गए, जिससे उनकी ईख की फसल जल गई। ग्रामीणों ने बताया कि मकानों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन को हटाने की शिकायत कई बार की गई, लेकिन विभाग ने अनसुनी की। सूचना के तीन घंटे तक कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। अधिकारियों के फोन भी बंद रहे, जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। वहीं टटीरी से दुढ़भा मार्ग पर बागपत-मेरठ हाईवे के समीप खेतों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार की विद्युत लाइन बेहद नीचे झूल रही है। जिससे क्षेत्र में हादसे का खतरा बना हुआ है। किसानों व ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। कहना है कि कई बार शिक...