बरेली, जून 2 -- शाहपुर बनियान के अब्दुल राजमिस्त्री का काम करते हैं । रविवार को अब्दुल गांव के सईद के मकान में निर्माण कार्य कर रहा था। उसने कॉलम में डालने के लिए सरिया उठाई। सरिया ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन में टच हो गई। अब्दुल करंट लगने के बाद गंभीर रूप से झुलस गया। मजदूरों ने बिजली घर फोन करके लाइन को बंद कराया। उसकी पत्नी नादरीन ने बताया कि अब्दुल करंट लगने से घायल गो गया है। घायल को फरीदपुर उपचार के लिए लेकर गए जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए बरेली रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...