संभल, फरवरी 16 -- संवाददाता। ऐंचौड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव गौहर नगर निवासी किसान की शनिवार को हाई टेंशन लाइन के तार टूटने से लगभग चार बीघा गन्ना जलकर राख हो गया। इससे किसान को काफी नुकसान हुआ है जिनकी तहरीर थाना पुलिस को दे दी गई है। थाना क्षेत्र के गांव गौहर नगर निवासी किसान सत्येंद्र कुमार के खेत के ऊपर से नेकपुर बिजली घर की हाई टेंशन लाइन गुजर रही है। शनिवार की दोपहर बाद अचानक तारों में फाल्ट होने से तार टूट कर नीचे गन्ने की खड़ी फसल में गिर गया और देखते ही देखते गन्ने में आग लग गई। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने जब गन्ने में आग जलती देखी तो शोर मचाया और सत्येंद्र सिंह को जानकारी दी। आनन फानन में किसान आग की तरफ दौड़े। किसानों ने बाल्टी फावड़े से पानी व मिट्टी फेंक कर तथा ट्रैक्टर की मदद से कड़ी मेहनत करके आग पर काबू पाया। ...