हाथरस, नवम्बर 20 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। कोतवाली के एटा रोड स्थित गांव निवासी एक राजमिस्त्री की गुरुवार की सुबह काम करते समय बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । जानकारी के अनुसार गांव भिसी मिर्जापुर निवासी अशोक कुमार पुत्र राम सिंह जाटव 45 वर्ष राजमिस्त्री का काम करते हैं। गुरुवार को वह गांव गुलाबपुर निवासी बॉबी के मकान पर काम कर रहे थे । लेंटर के लिए कालम उठाने के लिए जैसे ही उन्होंने सरिया डाली सरिया ऊपर से गुजर रही 11000 हाई टेंशन लाइन से जा मिली। इससे अशोक कुमार को तेज करंट लगा तथा वह पहली मंजिल से नीचे फर्श पर आ गिरे। उसके सर में गंभीर चोट लगने से नाक मुंह से खून आने लगा। उसे तत्काल अलीगढ़ के कई निजी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां की उसकी दोपहर में उसकी मौत हो गई। मौत के पश्...