साहिबगंज, मार्च 2 -- मंगलहाट। राजमहल प्रखंड के मोकिमपुर पंचायत के शोभापुर गांव में रविवार को अगलगी में एक फुस का घर खाक हो गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी गयी है। गृहस्वामी ओनिमा देवी ने बताया उनके घर के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरा है। रविवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे उसकी पुत्री प्रियंका कुमारी अपने बच्चों के साथ घर पर थी। तभी हाईटेंशन तार में शॉर्ट सर्किट हुई और उसके घर में आग लग गई। तार में करंट प्रवाहित होने के कारण ग्रामीणों ने पावर ग्रिड में फोन कर लाइन कटवाया। इसके बाद ग्रामीण आग बुझाने में जुटे। लेकिन तब तक सब कुछ जल कर खाक हो गया था। अगलगी में घर पर रखा 21 हजार नकदी सहित तीन चौकी, एक पलंग, साईिकल, कुर्सी, अनाज की ढे़री, सोना व चांदी के आभूषण, जरूरी कागजात सहित का सारा सामान जल गया। आग की लपटों ने सुधीर मंडल के घर को भी अपने च...