सुपौल, जून 24 -- आलमनगर, एक संवाददाता गंगापुर पंचायत क्षेत्र में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना सोमवार के शाम की बतायी जा रही है। परिजनों ने बताया की गंगापुर पंचायत अंतर्गत भरसों टोला निवासी वीरेंद्र सिंह का नांती व उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत शाहजादपुर के चुन्ना सिंह का पुत्र अमरेश कुमार (13) पौड़ा टोला और हरजोड़ा घाट के बीच मवेशी चरा रहा था। उसी दौरान अत्यधिक झुके विद्युत प्रवाहित हाई टेंशन तार के चपेट में आ गया। जहां करंट लगने से मौके पर हीं उसकी मौत हो गई। हालांकि परिजनों ने उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सद...