सीवान, अगस्त 31 -- हसनपुरा। एमएच नगर थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में मकान का पेंट करने के दौरान हाई टेंशन तार के चपेट में आने से पेंटर बुरी तरह झुलस गया। घायल पेंटर पतियांव निवासी रामावतार मांझी है। जहां घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से परिजन इलाज के लिए सीएचसी आंदर ले गए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद सीवान सदर रेफर कर दिया। जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के चलते चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है रामावतार कन्हौली में मकान का पेंट कर रहा था। तभी पास से गुजर रहे हाई टेंशन तार के चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...