जहानाबाद, अक्टूबर 23 -- करपी, निज संवाददाता। अरवल एवं पटना जिले की सीमा पर स्थित मुंगीला गांव में बुधवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी 46 वर्षीय रमेश साह की मौत बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आने से हो गई। बताया जाता है कि रमेश साह किसी कार्य से बाहर निकले थे, इसी दौरान अचानक ऊपर से गुजरी हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से वे बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। पूर्व मुखिया देवनारायण ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए सरकार से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही बिजली विभाग ...