सहरसा, अक्टूबर 31 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के घोघसम पंचायत के वार्ड नं-01 में बीते बुधवार की शाम एक विशाल पेड़ के नीचे ट्रांसफार्मर में लगे ऊपरी ग्यारह हजार वोल्टेज तार को मरम्मत करने के दौरान बिजली मिस्त्री बुरी तरह से झुलस गया। कठडूमर पंचायत के वार्ड नं-02 मुरलाडीह निवासी प्रेमलाल यादव के पुत्र श्रवण कुमार कठडूमर पीएसएस के अधिकारी के नीचे काम कर रहा था। बुधवार को घोघसम में बिजली आपूर्ति ठप होने की वजह से उसे वहां बिजली आपूर्ति बहाल करने को कहा गया। वार्ड नं-01 में ट्रांसफार्मर के ऊपर तार टूटी देखने पर मिस्त्री ने वरीय अधिकारियों को जानकारी देकर ठीक करने के लिए ऊपर चढ़ गया। लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण बिजली चालू कर देने से दुर्घटना का शिकार हो गया। आनन-फानन में लोगों ने बिजली विभाग को फोन कर लाइट काटने को कहा गया...