बगहा, दिसम्बर 2 -- नरकटियागंज। शिकारपुर थाना के केसरिया गांव में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक बच्चा बुरी तरह झुलस गया।घटना मंगलवार की है। झुलसे बच्चे की पहचान कमतूल अंसारी के पुत्र जमशेद अंसारी(12)के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बच्चा गांव के ही एक महिला के कहने पर पत्ता तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। इसी दौरान वह तार की चपेट में आ गया।परिजन उसे अनुमंडलीय लेकर आए, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जीएमसीएच रेफर कर दिया। चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने बताया कि बच्चा 75 फीसदी जल गया था। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर किया गया है। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी थाने में नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...