चक्रधरपुर, सितम्बर 25 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड के आसनतलिया पंचायत के इंदकाटा गांव में बुधवार को एक अज्ञात 32 वर्षीय युवक की मौत हाई टेंशन तार की चपेट में आने से हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ्य था। हाई टेंशन पोल पर चढ़ गया और तेज करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने से उसका शरीर कई जल गया। मामले की जानकारी मिलने पर चक्रधरपुर थाना के एसआई सुनील पाण्डेय दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को रेलवे अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया हैं। इस संबंध में चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई हैं। पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...